राजस्थान में एससी युवकों से फिर बर्बरता, गधा चोरी के आरोप में पीटा
राजस्थान में दलित युवकों के साथ बर्बरता का एक और मामला सामने आया है। जैसलमेर जिले में गधे चुराने के आरोप में तीन दलित युवकों को क्रूरता से पीटा गया। पुलिस ने रविवार को बताया कि 15 फरवरी को फतेहगढ़ तहसील के रामा गांव में हुई इस घटना का वीडियो सामने आने पर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन अन्य से पूछताछ की जा रही है। 
 

सांगढ़ पुलिस के मुताबिक, गधे चुराने के आरोप में 15 फरवरी को तीन दलित युवाओं की करीब एक दर्जन लोगों ने हॉकी स्टिक व मुक्कों से जमकर पिटाई की। एसएचओ सांगढ़ थाना पुलिस उगम राज सोनी ने बताया कि एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन नाबालिगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

एक महीने में तीसरी घटना


राजस्थान में दलितों के साथ बर्बरता की हालिया दिनों में यह तीसरी घटना है। इससे पहले 29 जनवरी को बाड़मेर जिले में एक दलित व्यक्ति को चोरी के आरोप में जमकर पीटने का वीडियो वायरल हुआ था। उस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 16 फरवरी को नागौर के करानू गांव में एक मोटरसाइकिल सर्विस एजेंसी के सात कर्मचारियों ने दो दलित युवकों को चोरी के आरोप में रबर बेल्ट से बुरी तरह पीटते हुए तेल में डूबे कपड़े से लिपटे स्क्रू ड्राइवर को उनके निजी अंगों के अंदर डालने सरीखी क्रूरता की थी। इस घटना का वीडियो गत बृहस्पतिवार को वायरल होने पर राजस्थान में राजनीतिक घमासान शुरू हो गया था और विपक्षी दल भाजपा ने सत्ताधारी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था।