दिल्ली पुलिस जिंदाबाद’ के नारों के बीच सीएए समर्थकों ने हाथों में पत्थर लेकर बवाल मचाया। पुलिस के पीछे चल रहे उपद्रवी दुकानों में आगजनी करते रहे और पुलिस आंसू गैस के गोले छोड़ने में व्यस्त दिखी। इसके जवाब में दूसरे पक्ष ने पुलिस पर पथराव किया।
पुलिस पर पथराव होता देखकर सीएए समर्थक दूसरे पक्ष का सामना करने के लिए बैरिकेड पर पहुंच गए। जाफराबाद, मौजपुर, करावल नगर, शाहदरा आदि इलाकों में पुलिस के बजाय सीएए समर्थक विरोधियों का सामना करते दिखे। इन हालात में दिल्ली पुलिस कुछ देर के लिए किनारे हो गई, लेकिन हालात बिगड़ते देखकर उसने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया।